पंकज कुमार आर्य
दुर्गापूजा को लेकर थाने पर हुई शांति समिति की बैठक
रजौली।
दशहरा पर्व को लेकर मंगलवार को रजौली थाने में शांति समिति की बैठक हुई।
सीओ अनिल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने रजौलीवासियों से कोरोना के निर्देशों का पालन करने की बात कही। थानाध्यक्ष ने कि इस बार दशहरे का पर्व काफी सादगी से मनाई जाएगी। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। खासकर पूजा पर बैठने एवं पूजा में आने वाले लोगों को मास्क लगाकर आना होगा। साथ ही शारीरिक दूरी का आवश्यक रूप से पालन करना होगा। थानाध्यक्ष ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि पूजा के दौरान कोई भी दुकानदार अपने दुकान के आगे स्टॉल नहीं लगाएंगे और ना ही दुकान के आगे किसी प्रकार का ताम-झाम रखेंगे। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान असामाजिक तत्व के लोगों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता का भी सख्ती से पालन किया जाएगा। वहीं सीओ ने बैठक में उपस्थित पूजा पंडालों के अध्यक्षों को कहा कि कोरोना के गाइडलाइनों को नजरअंदाज ना करें। पूरी तरह से इसे पालन करें। उन्होंने कहा कि दशहरा पर्व के आरंभ में नवरात्र के पहले दिन और प्रतिमा विसर्जन के दौरान किसी प्रकार का कोई जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है। अगर पूजा-पंडाल में लाउडस्पीकर बजाना है तो उसके लिए भी पूजा समिति के अध्यक्षों को एसडीओ से परमिशन लेना होगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस-प्रशासन द्वारा दिए गए निर्धारित समय पर ही मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन करना होगा। शांति समिति की बैठक में 7 पूजा समिति के अध्यक्ष उपस्थित हुए। वहीं अन्य कई पूजा समिति के अध्यक्ष बैठक से गायब रहे। सीओ व थानाध्यक्ष ने कहा कि आयोजित बैठक में दिए गए निर्देश सभी पूजा-पंडालों पर लागू रहेगा। पूजा-पंडाल के अध्यक्षों द्वारा निर्देशों की अवहेलना करने पर उन पर कार्रवाई की जाएगी।
