साईं दाता कुटिया आश्रम में बिना अनुमति भण्डारा कराने पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
अयोध्या (हि.स.)। लखनऊ-गोरखपुर हाईवे पर स्थित साईं दाता कुटिया आश्रम में नवरात्रि पर आयोजित भंडारे में भारी संख्या में साई भक्तों की भीड़ जुटने पर नगर कोतवाली में रविवार को केस दर्ज किया गया है। अयोध्या पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन व महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। जिसमे साईं दाता कुटिया आश्रम के कमेटी के पांच नामजद व 20-25 लोगों मुकदमा दर्ज किया गया है।
आश्रम के आयोजकों पर आरोप है कि वे कोविड-19 प्रोटोकल व बिना अनुमति के उन्होंने आश्रम में भंडारे का आयोजन किया। जिसमें भीड़ इकट्ठा की। वही साईं दाता आश्रम के हंस कमेटी पर विपक्षी ने आश्रम पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है। दरअसल साईं दाता कुटी आश्रम लगभग 40 हज़ार स्क्वायर फिट में फोरलेन स्थित नाका पर है। बेशकीमती यह जमीन कोतवाली नगर के जनौरा गांव के लाल जी सिंह के नाम दर्ज है। इस समय एसडीएम सदर कोर्ट में इसका मुकदमा भी चल रहा है। आश्रम प्रबन्धन ने इस पर स्थगन आदेश भी लिया है।
जमीन कब्जा करने का आरोप लगाने वाले दुर्वेश सिंह ने कहा कि उनकी पुश्तैनी जमीन पर आश्रम वाले जबरदस्ती कब्जा कर अनैतिक कार्य कर रहे हैं। वही आश्रम से जुड़े शिष्य मंचर शाह ने कहा कि कुछ भू माफियाओं की नजर आश्रम की जमीन पर है और वह आए दिन परेशान करते रहते हैं। आश्रम के लोग साल में दो बार भंडारे का आयोजन करते हैं और कल भी इसी में भंडारा था। जहां पर बिना अनुमति के कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है।
प्रभारी क्षेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार राय ने बताया कि जनपद में धारा 144 लागू है। ऐसे में बिना अनुमति भंडारे में भीड़ जुटाने पर थाना कोतवाली नगर में साई दाता कुटिया आश्रम कमेटी के 5 लोगों पर नामजद व 20 से 25 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।