Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशसाइबर ठग ने पांच माह पूर्व पीतल कारोबारी को झांसा देकर ठगे...

साइबर ठग ने पांच माह पूर्व पीतल कारोबारी को झांसा देकर ठगे थे रूपये,केस दर्ज

मुरादाबाद (हि.स.)। महानगर के थाना मझोला क्षेत्र निवासी पीतल कारोबारी को पांच माह पूर्व साइबर ठग ने झांसे में लेकर 3900/- की ठगी कर ली। पीड़ित कारोबारी की तहरीर के आधार पर थाना साइबर क्राइम ने गुरूवार को अज्ञात आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

मझोला के बैंक कॉलोनी खुशहालपुर निवासी सतेंद्र शर्मा का एक्सपोर्ट आइटम बनाने का कारोबार है। उन्होंने बताया कि बीती 3 जनवरी को उनके मोबाइल पर आदित्य नाम के व्यक्ति ने मैसेज के जरिए 500 पीस पीतल के नग खरीदने का ऑर्डर दिया था। आरोपित ने अगले दिन सैंपल दिखाने के लिए 23वीं पीएसी पर बुलाया था। सतेंद्र शर्मा सैंपल लेकर वहां पहुंचे तो ठग ने खुद को आर्मी ऑफिसर बताया। आपको पीएसी के अंदर आने के लिए गेट पास बनवाना होगा। आरोपित ठग ने कारोबारी से पैन कार्ड और आधार कार्ड व्हाट्सएप पर मंगवा लिया था। इसी बीच आरोपित ने कॉल ट्रांसफर कर दी। इसी बीच उससे कहा गया कि आपको पास बनवाने के लिए 3900/- भेजने होंगे। पीड़ित ने 3900/- भेज दिए। इसके बाद ठग ने तीस हजार रुपये और मांगने लगा। तब सतेंद्र को शक हो गया कि रकम को मांगने वाला कोई आर्मी जाल साइबर ठग है। सतेंद्र ने रकम भेजने से इन्कार कर दिया। जब उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी तो ठग धमकाने लगा।

सिविल लाइन के क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। साइबर सेल की मदद से ठग के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

निमित जायसवाल/बृजनंदन

RELATED ARTICLES

Most Popular