गोंडा। सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत दो दिवसीय अंतर्जनपदीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन रघुकुल विद्या पीठ के प्रांगण में हो रहा है उक्त ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर ,कैडेट व सीनियर बालक बालिका ताइक्वांडो खिलाड़ी विभिन्न भार वर्गो में गोंडा व कैसरगंज के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है प्रतियोगिता का उद्घाटन सदर विधायक गोंडा प्रतीक भूषण सिंह ब्लाक प्रमुख आशीष मिश्रा, ब्लाक प्रमुख नवाबगंज व स्कूल के प्रबंधक सुमित भूषण सिंह, केसरगंज सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह द्वारा किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में खिलाड़ियों ने राष्ट्र एकता व अखंडता को कायम रखने की प्रतिज्ञा ली तत्पश्चात अपने आत्मरक्षा की प्रस्तुति दी सदर विधायक ने समस्त खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खिलाड़ियों को ऐसे ही नए नित्य कीर्तिमान हासिल करने व गोंडा का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने हेतु धन्यवाद दिया और समस्त गोंडा व कैसरगंज के प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी कार्यक्रम को आयोजित कराने की जिम्मेदारी ताइक्वांडो सचिव प्रत्यूष राज को दी गई है
ताइक्वांडो सचिव प्रत्यूष राज ने बताया कि प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में देवेंद्र शर्मा ,अरुण चंद नागर ,नितिन बाल्मीकि व संदीप चौहान ,क्षितिज तिवारी व पीयूष राजभर को सम्मिलित किया गया है प्रतियोगिता में कैसरगंज का गोंडा के करीबन 120 बालक बालिका खिलाड़ी विभिन्न भार वर्गो में प्रतिभाग कर रहे हैं । प्रतियोगिता के प्रथम दिन अंडर 37 किलो भार वर्ग में अनुष्का सिंह गोंडा स्वर्ण पदक ,आरुषि रजत पदक, इकरा हाशमी बहराइच को कांस्य पदक प्राप्त हुआ l अंडर 44 भार वर्ग में जिया सिंह गोंडा स्वर्ण ,पलक सिंह रजत ,प्राची शुक्ला बहराइच को कांस्य पदक , नित्या को कांस्य पदक प्राप्त हुआ l अंडर 59 किलो भार वर्ग में एकता वर्मा बहराइच को स्वर्ण ,श्रेया सिंह गोंडा को रजत पदक प्राप्त हुआ ।बालक अंडर 23 किलो भार वर्ग में गोंडा के त्रंबकेश्वर को स्वर्ण, आदित्य दीप रजत व हिमांशु मौर्या को कांस्य पदक प्राप्त हुआ अंडर 29 किलो भार वर्ग में रणवीर सिंह गोंडा स्वर्ण, भावेश बहराइच रजत व पीयूष शुक्ला गोंडा को कांस्य पदक प्राप्त हुआ l अंडर 35 किलो भार वर्ग में निर्भय तिवारी को स्वर्ण विवेक चंद्र गोंडा रजत व सार्थक बहराइच को कांस्य पदक प्राप्त हुआ l सीनियर बालिका 46किलो भार वर्ग मे पलक चौधरी गोंडा को स्वर्ण, स्वाति दुबे रजत, बहराइच की हाशमी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ वही अंडर 46किलो भार वर्ग में श्रद्धा को स्वर्ण कादंबरी पटेल बहराइच को रजत पदक प्राप्त हुआ। समस्त अतिथियों व खिलाड़ियों का ताइक्वांडो सचिव प्रत्यूष राज ने आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापित किया ।
