सांसद पुत्र के काफिले से दबकर दो युवकों की मौत

उत्तेजित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, मौके पर कई थानों की पुलिस तैनात

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में आज पूर्वान्ह कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी व उप्र कुश्ती संघ के अध्यक्ष करण भूषण सिंह के तेज रफ्तार काफिले में शामिल एक वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। महिला को बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया है। घटना के बाद सवार, क्षतिग्रस्त वाहन को मौके पर ही छोड़ काफिले के दूसरे वाहनों में बैठकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक लवकुश श्रीवास्तव (30) तथा सम्बंधित वाहन को कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार, कैसरगंज से भाजपा के बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पुत्र करण भूषण सिंह भारी भरकम काफिले के साथ बुधवार को पूर्वान्ह कर्नलगंज से हुजूरपुर (जिला बहराइच) की तरफ जा रहे थे। निंदूरा निवासी रेहान खान (17) और शहजाद खान (24) विपरीत दिशा से मोटर साइकिल से दवा लेने कर्नलगंज आ रहे थे। कर्नलगंज थाना क्षेत्र में स्थित बैकुंठ डिग्री कालेज के निकट काफिले में सबसे आगे चल रहे करण भूषण सिंह के वाहन के निकलने के बाद सुरक्षा कर्मियों को लेकर चल रही फारच्यूनर गाड़ी यूपी32 एचडब्ल्यू 1800 ने अनियंत्रित होकर मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। परिणाम स्वरूप दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच अनियंत्रित वाहन ने सड़क किनारे जा रही एक महिला छतई पुरवा निवासी सीता देवी (60) को भी टक्कर मार दिया। हादसे में वह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। महिला को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। बताते हैं कि भयंकर टक्कर के कारण गाड़ी के सभी एयरबैग खुल गये और उसमें सवार लोग सुरक्षित बच गए। वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण इसमें सवार लोग मौके पर ही इसे छोड़कर काफिले के अन्य वाहनों में सवार होकर चले गए। घटना के बाद मौके पर तनाव के हालात पैदा हो गये।

मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कर्नलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया और दोषियों की गिरफ्तारी होने तक युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए न ले जाने की जिद पर अड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, उपजिलाधिकारी कर्नलगंज, सीओ सिटी व कर्नलगंज, तहसीलदार कर्नलगंज सहित सर्किल के कटरा बाजार, परसपुर, कौड़िया व कर्नलगंज थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया। अधिकारियों के समझाने बुझाने व मामले में सख्त कार्रवाई के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उत्तेजित भीड़ ने पुलिस स्कोर्ट लिखे क्षतिग्रस्त फारच्यूनर वाहन को आग लगाने का भी प्रयास किया, किंतु मौके पर मौजूद पुलिस बल ने इसे विफल कर दिया। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि चंदा बेगम की तहरीर पर क्षतिग्रस्त वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। दोनां शवों का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राधेश्याम राय ने बताया कि आरोपी वाहन चालक लवकुश श्रीवास्तव (30) पुत्र संतोष श्रीवास्तव निवासी सिरसा खैरगाढ़ा थाना नवाबगंज जिला गोंडा तथा दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई थानों की पुलिस तैनात की गई है।

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!