सांसदों का निलंबन संविधान और लोकतंत्र पर हमला : खड़गे

नई दिल्ली (हि.स.)। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा कि 47 सांसदों को निलंबित कर मोदी सरकार ने संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों को तार-तार कर दिया है।

खड़गे ने सोमवार को एक्स पर लिखा कि पहले संसद में घुसपैठ और अब मोदी सरकार ने 47 सांसदों को निलंबित कर संसद और लोकतंत्र पर हमला किया है। यह सरकार संसद को विपक्ष विहीन करने की दिशा में काम कर रही है। जिससे वह लंबित विधेयकों को बिना चर्चा के संसद के दोनों सदन से पास करवा लें।

खड़गे ने कहा कि हमारी मांग है कि केंद्रीय गृह मंत्री संसद सुरक्षा में हुई चूक मुद्दे पर दोनों सदन में जवाब दे। विपक्ष की यह जायज मांग है। इस पर विस्तृत चर्चा सदन में होनी चाहिए। गृह मंत्री समाचार पत्र और न्यूज चैनल पर इस विषय पर चर्चा करते हैं, जवाब देते हैं लेकिन सदन में बोलने से बचते हैं।

लोकसभा से सोमवार को 33 सांसदों को निलंबित किया गया है। इससे पहले 13 सांसदों को लोकसभा और एक को राज्यसभा से निलंबित किया था। इसकी कुल संख्या 47 हो जाती है। वहीं राज्यसभा से आज 45 सांसदों को निलंबित किया गया।

आशुतोष/अनूप

error: Content is protected !!