मीरजापुर (हि.स.)। लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरी गांव में एक सांड़ ने राजगीर मिस्त्री को पटक-पटक कर मार डाला। राजगीर मिस्त्री की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरी गांव निवासी विजय नारायण पटेल (55) राजगीर मिस्त्री का काम करता है। रविवार की रात काम से वापस लौटते समय घर से तीन सौ मीटर पहले सांड़ ने विजय नारायण पटेल पर हमला कर दिया और पटक-पटक कर उसे लहुलुहान कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
गिरजा शंकर/सियाराम
