फतेहपुर (हि.स.)। जिले में बुधवार को सहारा और पल्स इंश्योरेन्स कंपनियों में गरीब वर्गों की गाढ़ी कमाई का पैसा निश्चित मियाद पूरी होने के बाद भी सालों से न मिल पाने व लाखों कर्मचारियों का पैसा फंसा होने के मुद्दे को लेकर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में धरना-प्रदर्शन किया गया।
कांग्रेस कार्यालय से जिला कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसियों के साथ दो सैकड़ा अभिकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंप कर भुगतान दिलाने की मांग की। धरने में उपस्थित प्रदेश महासचिव अखिलेश शुक्ला ने कहा कि गरीबों की मोटी रकम की लूट-घसोट इन कंपनियों ने की है।
जिला अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद निवेशकों का पैसा वापस नहीं किया जा रहा है। यह वर्तमान सरकार की मिलीभगत से हो रहा है। कांग्रेस यह लड़ाई प्रियंका गांधी की अगुवाई में लड़ेगी। इस मौके पर सैकड़ों अभिकर्ता व पीड़ित ग्रामीण मौजूद रहे।
देवेन्द्र
