सहारनपुर (हि.स.)। नगर निगम के चुनाव में गुरुवार को कोतवाली मंडी क्षेत्र इस्लामिया इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र पर फर्जी वोटर के सन्देह में कई लोगों को हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद मतदाताओं के पहचान पत्र स्कैन करने के बाद ही वोट डालने की अनुमति दी गयी।
सहारनपुर में कोतवाली मंडी क्षेत्र इस्लामिया इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र पर गुरुवार को निकाय चुनाव का मतदान चल रहा था कि कुछ लोगों के आधार कार्ड और वोटर पर्ची पर नाम और पता अलग-अलग होने के चलते हंगामा हो गया। फर्जी मतदान के संदेह में कई लोगों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इन लोगों से पूछताछ करने में जुटे हैं। इसके बाद व्यवस्था बदल सी गई। अब वोटरों के पहचान पत्र स्कैनिंग के बाद ही वोट डालने की अनुमति दी जा रही है।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश मिश्र ने बताया कि फर्जी पहचान पत्र के आधार पर मतदान के प्रयास में कुछ लोग हिरासत में लिए गए हैं। उनसे पूछताछ करके जांच की जा रही है। पूरे जिले में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है।
शिवमणि/कुलदीप
