Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशसहारनपुर : मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार, सिपाही घायल

सहारनपुर : मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार, सिपाही घायल

सहारनपुर (हि.स.)। कुतुबशेर थाना पुलिस और शामली पुलिस की सयुंक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में सिपाही घायल हुआ है।

एसएसपी के मुताबिक, मुठभेड़ में जो दो लुटेरे गिरफ्तार किए गए हैं उनकी पहचान इस्माइलपुर निवासी शुभम गंगोह निवासी विनीश के रुप में हुई है। इनके पास से दो दिन पूर्व थाना कुतुबशेर व गागलहेड़ी क्षेत्र से लूटी गई मोटरसाइकिलें, लूट का अन्य सामान बरामद हुआ है। अभियुक्तों ने सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जिले में हुई कई वारदातों को अंजाम देने की बात को स्वीकारा है। इस मुठभेड़ में थाना कुतुबशेर में तैनात सिपाही अर्शी अभिषेक के हाथ में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

सुरेश/दीपक

RELATED ARTICLES

Most Popular