सहकारिता चुनाव में सपाइयों और भाजपाइयों पर शांति भंग एवं महामारी निरोध अधिनियम में मुकदमा

कन्नौज(एजेंसी)। सहकारिता चुनाव के बाद तिर्वा कोतवाली में बुधवार को भाजपाइयों और सपाइयों के खिलाफ एक अन्य केस दर्ज किया गया। जिसमें दोनों पार्टी के नेताओं पर धारा-144 और कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन की कार्यवाही की गई है। 
कोतवाली प्रभारी तिर्वा इन्द्रपाल सरोज ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। जिसमें भाजपा की ओर से ब्लाक प्रमुख उमर्दा अजय वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता वीर सिंह भदौरिया, सौरभ कटियार, विशाल शुक्ला, मनोज अवस्थी, मुनीश मिश्रा, श्यामजी मिश्रा शामिल हैं। जबकि सपा की ओर से कूक्कू चैहान, पूर्व ब्लाक प्रमुख इन्द्रेश यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संजू कटियार, कन्नौज के पूर्व ब्लाक प्रमुख नबाव सिंह यादव, ग्राम प्रधान लिलुइया शरद यादव, चपुन्ना निवासी संदीप कुमार, प्रदीप कुमार व सौरिख थाना क्षेत्र के लालशाहपुर्वा गांव निवासी मनोज कुमार अग्निहोत्री सहित दोनों दलों के 25-30 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। इन सभी पर आरोप है कि इन लोगों ने अपने पार्टी समर्थित प्रत्याशी को जिताने के लिए धारा-144 का उल्लघन किया। इसके अलावा कोविड-19 के नियमों का भी उल्लघंन किया। सभी बिना मास्क के एक-दूसरे से सटकर घूमते रहे।

error: Content is protected !!