Friday, January 16, 2026
Homeमनोरंजनसलमान ने कहा- मेरी लव स्टोरी मेरे साथ कब्र में जाएगी

सलमान ने कहा- मेरी लव स्टोरी मेरे साथ कब्र में जाएगी

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने एक इंटरव्यू में अपने लव अफेयर को लेकर बड़ा बयान दिया है। सलमान ने कहा, “मेरी लव स्टोरी मेरे साथ कब्र में जाएगी।” सलमान के इस बयान के बाद हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई बातें बताईं।

सलमान की “किसी का भाई किसी की जान” बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू दिखाने में नाकाम होती नजर आ रही है। फिल्म एक हफ्ते के अंदर 100 करोड़ रुपये भी नहीं बटोर सकी। सलमान हाल ही में एक मीडिया शो में नजर आए थे। इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई बातें बताईं।

सलमान ने आगे कहा, “कुछ लोग नशे में कुछ भी कहते हैं, मैं तुम्हें नहीं छोड़ूंगा वगैरह-वगैरह। लेकिन जब मैं शराब पीता हूं तो कहता हूं… जाने दो… लेकिन कभी-कभी हर कोई गलती कर बैठता है।” इस इंटरव्यू में सलमान ने अपने लव अफेयर को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। सलमान ने कहा, “मेरी लव स्टोरी मेरे साथ कब्र में जाएगी।” सलमान के इस बयान के बाद हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है।

सलमान ने अब तक बॉलीवुड में कई लोगों को लॉन्च किया है। हालांकि, सलमान पर कई एक्टर्स का करियर खत्म करने के भी आरोप लगे। इन आरोपों पर सलमान खान ने कहा, “बॉलीवुड में मैं बहुत कम लोगों के संपर्क में हूं। जब मैं किसी के साथ काम करता हूं, तो मैं केवल उसी व्यक्ति से बात करता हूं। मैं हर बार पार्टी भी नहीं करता। फिल्म जगत में मेरे जो दोस्त हैं, वे वरिष्ठ हैं और कुछ मेरे बचपन के दोस्त हैं… मेरे पास किसी से बहस करने का समय नहीं है।”

लोकेश/सुनीत

RELATED ARTICLES

Most Popular