मेरठ (हि.स.)। दो दिन से लापता सर्राफ की हत्या से गुस्साए लोगों ने सोमवार को परीक्षितगढ़ में जमकर हंगामा किया। लोगों ने थाने के सामने शव रखकर सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस के साथ लोगों की नोक-झोंक हुई। लोगों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
पूठी गांव निवासी सर्राफ कपिल सैनी खजूरी गांव में ज्वैलरी की दुकान करते थे। शुक्रवार को वह दुकान पर जाने के लिए लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण व रुपए लेकर घर से निकले थे। देर रात तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने मोबाइल पर संपर्क किया तो फोन बंद मिला। खजूरी पहुंचने पर पता चला कि उस दिन दुकान नहीं खुली। इस पर परीक्षितगढ़ थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। रविवार की रात को कपिल का शव रजवाहे के किनारे पड़ा हुआ मिला। उसे सीने में गोली लगी हुई थी। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर परीक्षितगढ़ थाने पहुंच गए।
उन्होंने थाने के सामने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और आर्थिक मदद की मांग की। इसे लेकर पुलिस के साथ लोगों की नोकझोंक भी हुई। लोगों का आरोप है कि परिजनों के पहुंचने से पहले ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस ने हत्या पर परदा डालने का प्रयास किया। सीओ पूनम सिरोही भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद लोगों ने जाम खत्म कर दिया। एसओ मोहसिन खान का कहना है कि मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।
