सर्राफ की दुकान का शटर उखाड़ कर 15 लाख के आभूषण चोरी
मेरठ (हि.स.)। भावनपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर कदीम गांव में बदमाशों ने एक सर्राफ की दुकान का शटर उखाड़ कर 15 लाख रुपए के आभूषण चोरी कर लिये। गुरुवार को वारदात का पता चलने पर व्यापारियों ने हंगामा किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हसनपुर कदीम गांव निवासी विनोद वर्मा की हसनपुर चौकी के निकट वर्मा ज्वैलर्स के नाम से सर्राफ की दुकान है। बुधवार की रात को विनोद अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। गुरुवार को आसपास के लोगों ने सर्राफ की दुकान का शटर उखड़ा देखा तो विनोद वर्मा को इसकी जानकारी दी। विनोद ने दुकान पर जाकर देखा कि वहां से लगभग 14 लाख रुपए कीमत के आभूषण और 60 हजार रुपए गायब थे। पीड़ित ने इसकी जानकारी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। सर्राफ की दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, लेकिन बदमाश कैमरे तोड़कर डीवीआर भी अपने साथ ले गए। अंडर ट्रेनिंग सीओ नितिन तनेजा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने थाना पुलिस को घटनास्थल की बारीकी से जांच करने का आदेश दिया। पुलिस को गांव से थोड़ी दूर खेत में आभूषण का एक खाली बॉक्स मिला। पुलिस के अनुसार, यहां पर बैठकर बदमाशों ने सामान का बंटवारा किया होगा। पुलिस के अनुसार, जल्दी ही बदमाशों का पता लगा लिया जाएगा।
डॉ. कुलदीप/सियाराम