सर्राफा बाजार: सोना लुढ़का, चांदी में भी गिरावट
– 72 हजार के स्तर से नीचे आई चांदी की कीमत
नई दिल्ली (हि.स.)। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन आज भारतीय सर्राफा बाजार में गिरावट का रुख बना हुआ है। आज के कारोबार में सोना और चांदी दोनों चमकीली धातुओं में नरमी आई है। आज की गिरावट के बावजूद सोना 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के ऊपर बना हुआ है। लेकिन आज की गिरावट ने चांदी को 72 हजार रुपये प्रति किलोग्राम से नीचे धकेल दिया है।
आज के कारोबार में सोना ने प्रति 10 ग्राम 379 रुपये की कमजोरी दिखाई। इसी तरह चांदी की कीमत में भी आज प्रति किलोग्राम 900 रुपये से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। बाजार में आई इस नरमी के कारण सोना आज के कारोबार में 60,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच कर कारोबार करने लगा। इसी तरह चांदी की कीमत भी आज गिर कर 71,568 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सोना का अंतिम बंद भाव 60,829 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था। आज के कारोबार में इस चमकीली धातु में प्रति 10 ग्राम 379 रुपये की गिरावट दर्ज की गई, जिससे सोना फिसल कर 60,450 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर तक पहुंच गया। अलग-अलग श्रेणियों में सोने ने आज 379 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 222 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की कमजोरी दिखाई।
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक घरेलू सर्राफा बाजार में आज कारोबारी सोना यानी 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 379 रुपये की नरमी के साथ गिर कर 60,450 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने की कीमत 377 रुपये की कमजोरी के साथ 60,208 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। जबकि जेवराती यानी 22 कैरेट (916) सोने की कीमत में आज 347 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही 22 कैरेट सोना 55,372 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा 18 कैरेट (750) सोने की कीमत आज प्रति 10 ग्राम 284 रुपये फिसल कर 45,338 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई। जबकि 14 कैरेट (585) सोना आज 222 रुपये सस्ता होकर 35,363 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया।
सोने की तरह चांदी की कीमत में भी आज गिरावट का रुख नजर आया। आज के कारोबार में चांदी (999) की कीमत में 953 रुपये प्रति किलोग्राम की कमजोरी दर्ज की गई। आज की गिरावट के कारण इस चमकीली धातु की कीमत पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार के आखिरी बंद भाव 72,521 रुपये प्रति किलोग्राम से लुढ़क कर 71,568 रुपये प्रति किलोग्राम (अस्थाई) के स्तर पर आ गई।
जानकारों का मानना है कि अमेरिका समेत वैश्विक अर्थव्यवस्था में लगातार जारी उथल-पुथल के कारण इंटरनेशनल मार्केट दबाव की स्थिति में काम कर रहा है। खासकर अमेरिका में कर्ज संकट की आशंका ने अमेरिकी निवेशकों को असमंजस की स्थिति में डाल दिया है, जिससे वर्ल्ड गोल्ड मार्केट भी प्रभावित हुआ है। वर्ल्ड गोल्ड मार्केट में होने वाले उतार-चढ़ाव का असर भारतीय बाजार पर भी स्वाभाविक रूप से पड़ता है। ऐसे में मौजूदा समय में भारतीय बाजार में भी लगातार अस्थिरता बने रहने की संभावना है। इसलिए फिलहाल छोटे और खुदरा निवेशकों को बाजार में बड़ा निवेश करने की जगह फिलहाल हर बड़ी गिरावट पर छोटे-छोटे निवेश करने की नीति अपनानी चाहिए।
योगिता/संजीव