सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही पर जानलेवा हमला करने वाला पुलिस मुठभेड़ में ढेर

अयोध्या (हि.स.)। सावन झूला मेला में ड्यूटी पर सरयू एस्क्सप्रेस से सुलतानपुर से अयोध्या आ रही महिला सिपाही पर जानलेवा हमला करने वाले मुख्य आरोपित अनीश को पुलिस और एसटीएफ ने शुक्रवार को मुठभेड़ में मार गिराया। दो अन्य आरोपित गिरफ्तार किए गए। इनके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम था।

अयोध्या पुलिस के मुताबिक, आरोपित अनीश महिला कांस्टेबल से ट्रेन में सफर के दौरान छेड़खानी कर रहा था। महिला ने जब इसका विरोध किया तो उसने अपने साथी आजाद और विशम्भर दयाल के साथ मिलकर उन्हें मारपीटकर मरणासन्न कर दिया। अगले स्टेशन पर जब ट्रेन धीमी हुई तो तीनों बदमाश फरार हो गए थे। उनकी तलाश में एसटीएफ और पुलिस की कई टीमें लगी थीं।

एसटीएफ और पुलिस की टीम ने सयुंक्त कार्रवाई के दौरान थाना पूराकलंदर में मुख्य आरोपित अनीस को एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया। दो बदमाश पकड़े गए हैं।

एसएसपी राजकरन अय्यर, अनीश और आजाद हैदरगंज के दशलावन का रहने वाला था। तीसरा आरोपित विशम्भर दयाल सुलतानपुर का निवासी है। इन बदमाशों की पहचान करने के बाद पुलिस ने इनकी तस्वीरों को दिखाकर पीड़ित महिला से शिनाख्त करायी थी।

आरोपितों की सूचना मिलने के बाद जब इनायत नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापा मारकर उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो आरोपितों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में अनीश मारा गया और उसके दो साथी पकड़े गए हैं।

पवन/दीपक/दिलीप

error: Content is protected !!