सरकार हर मोर्चे पर विफल त्रिभुवन दत्त
गोंडा। समाजवादी पार्टी के सीनियर लीडर व पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त का गोण्डा आगमन पर सपाईयों ने जोरदार स्वागत किया सपा नेता व पूर्व लोकसभा प्रत्यासी मसूद आलम खां ने अपने आवास पर पूर्व सांसद का माला पहनाकर स्वागत किया त्रिभुवन दत्त ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की वर्तमान योगी जी की सरकार हर मोर्चे पर विफल है किसान अपने जायज मांगों को लेकर आंदोलित है पूरे प्रदेश मे कानून व्यस्था धुवस्थ है बेरोजगारी चरम सीमा पर है वर्तमान सरकार से किसान ,नवजवान ,छात्र,महिलाएं, सब दुखी हैं और सरकार समाज मे नफरत फैलाने का कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि पूर्व की अखिलेश यादव जी ने जो विकास का अभूतपूर्व कार्य प्रदेश किया था उसी का उपयोग आज प्रदेश की जनता कर ही है और अखिलेश जी की सराहना कर ही है गरीब मजदूर,किसान व महिलावों के लिए जो कल्याणकारी योजनाएं पूर्व की सपा सरकार ने चलाई थी वर्तमान सरकार ने उसे बंद कर रखा है श्री दत्त ने कहा कि प्रदेश की जनता बेसब्री से 2022 का इंतिजार कर रही है कि चुनाव का समय आये और अखिलेश जी को प्रदेश की गद्दी पर बिठाये उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2022 चुनाव के लिए जी जान से जुट जाने का आवाहन किया इस अवसर पर आनन्द स्वरूप उर्फ पप्पू यादव जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी गोण्डा ,सपा नेता मसूद आलम खां ,रमेश गौतम पूर्व विधायक,लालचन्द गौतम,इरफान खां, शत्रोहन वर्मा,जियाउर्रहमान खां, मदन कुमार,सज्जाद हुसैन,अंसार सलमानी ,कारी मेराज आदि उपस्थित थे