सरकार ने जनता से दुपहिया हेलमेट के लिए बीआईएस प्रमाणन पर मांगे सुझाव
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने जनता से दुपहिया चालकों के लिए हेलमेट को बीआईएस प्रमाणन लागू करने पर सुझाव मांगे हैं।केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि मंत्रालय ने दुपहिया चालकों के लिए सुरक्षात्मक हेलमेट को भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम, 2016 के अनुसार अनिवार्य प्रमाणन के दायरे में लाने के लिए एक मसौदा अधिसूचना जारी की है। इससे भारत में दुपहिया वाहनों के लिए केवल बीआईएस प्रमाणित हेलमेट का ही निर्माण और बिक्री की जा सकेगी।
उन्होंने कहा कि इससे दुपहिया हेलमेट की गुणवत्ता भी बेहतर हो सकेगी। साथ ही सड़क सुरक्षा परिदृश्य भी अपेक्षा के अनुरूप हो पाएगा। इसके अलावा यह दुपहिया वाहनों से जुड़ी जानलेवा चोटों या जख्म को कम करने में भी मददगार साबित होगा।