Sunday, December 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसरकार की गाइडलाइन का पालन कर मना 74वां स्वतन्त्रता दिवस

सरकार की गाइडलाइन का पालन कर मना 74वां स्वतन्त्रता दिवस

गोरखपुर। देश में 74वां स्वतन्त्रता दिवस मनाया जा रहा है। गोरखपुर मंडल में भी सादगी और शारीरिक दूरी का पालन करते हुए ध्वजारोहण किया गया। 

गोरखपुर में कमिश्नरी, कलेक्ट्रेट, पुलिस लाइन, विकास भवन, गिड़ा, नगर निगम,तहसील कार्यालयों पर तिरंग फहराया गया। राष्ट्रगान के गायन के साथ वातावरण देश भक्तिमय हो गया। कमिश्नर जन्यन्त नर्लिकर ने कमिश्नरी, एडीजी देवा सेरपा ने एडिजी कार्यालय, जिलाधिकारी के विजयेन्द पांडियन ने कलेक्ट्रेट,एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता ने कैम्प कार्यलय पर ध्वजारोहण किया।
गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में झंडारोहण करने के बाद कुलपति प्रो.वीके सिंह ने सम्बोधित किया। कलेक्ट्रेट परिसर से नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ करते जिला अधिकारी के विजयेंद्र पांडियन साथ में एडीएम सिटी राकेश श्रीवास्तव, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव व अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। 
जिले के शिक्षण संस्थाओं में ऑनलाइन ही स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हुआ। विद्यार्थियों को ऑनलाइन ही संक्षेप में स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास के साथ ही देश के लिए जान न्यौछावर करने वाले देशभक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंग बताए गये, ताकि विद्यार्थियों में राष्ट्रीय चेतना जागृत हो। 
महराजगंज के जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में,पुलिस अधीक्षक ने कैम्प कार्यालय, तहसीलदार ने तहसील कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। अन्य कार्यालयों पर भी शारीरिक दूरी के साथ ध्वजारोहण किया गया।
कुशीनगर में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने ध्वजारोहण किया।तहसील,ब्लॉक ग्राम स्तर पर भी दो गज दूरी के साथ स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया। शारीरिक दूरी बनाते हुए अफसर-कर्मचारी राष्ट्रीय एकता, अखंडता, पंथ निरपेक्षता एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिए। हर बार की तरह इस बार कहीं पर भी सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हो रहा और न ही मानव श्रृंखला बनी है। खेलकूद के भी आयोजन नहीं हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular