सरकारी सेवा से दस चिकित्सकों ने दिया इस्तीफा

मुरादाबाद (हि.स.)। सरकारी सेवा से डॉक्टरों का मोहभंग होता जा रहा है। जनपद में दो महीने में सरकारी सेवा से दस चिकित्सकों के किनारा कर लेने की बात सामने आई है।

अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर प्रमोद कुमार ने शनिवार को बताया कि चिकित्सक के पद पर अधिकतर एमबीबीएस डिग्रीधारकों की नियुक्ति शहरी क्षेत्र के हेल्थ वेलनेस सेंटर संचालित करने के मकसद से की जा रही है। अभी हाल में स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सक के पद पर11 एमबीबीएस डिग्रीधारकों की भर्ती हुई थी। इनमें से आधे डॉक्टरों ने विभाग में ज्वाॅइन ही नहीं किया था। पूर्व सात चिकित्सकों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया, जबकि कुछ समय पहले भर्ती हुए तीन और डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है।

निमित/दीपक/सियाराम

error: Content is protected !!