Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशसमेकित विद्यालय में भवन बनकर तैयार, नहीं शुरू हो सकी कक्षाएं

समेकित विद्यालय में भवन बनकर तैयार, नहीं शुरू हो सकी कक्षाएं

औरैया (हि.स.)। दिव्यांगों की पढ़ाई के लिए जिले का एक मात्र कंचौसी क्षेत्र के हीरा नगर गांव में बना समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय शोपीस साबित हो रहा है। विद्यालय सपा सरकार में वर्ष 2012 में नींव रखी गई थी। वर्ष 2017 में समाज कल्याण विभाग द्वारा बनाकर तैयार किया गया था। तमाम प्रयास के बाद भी शिक्षण कार्य शुरू नहीं हो पाया है, जबकि वर्ष 2019 से शिक्षक व कर्मियों की भर्ती कर शिक्षण कार्य होना था।

जिले के अलावा निदेशालय स्तर से अनदेखी की जा रही है। इस कारण 25 करोड़ की लागत से बना भवन अनदेखी में बदहाल होने लगा है। भवन में छात्रावास भी बनकर तैयार है। समेकित विद्यालय का मकसद दिव्यांग छात्र-छात्राओं को आवासीय सुविधा देकर कक्षा छह से 12 तक विशेष तौर पर पढ़ाई-लिखाई कराकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है।

पढ़ाने के लिए अनुभवी व विशेष शिक्षक रखे जाने हैं, जिनका चयन नहीं हो सका है। विद्यालय में दिव्यांगों के अलावा सामान्य छात्र-छात्राएं भी पढ़ेंगे, जिनकी कक्षाएं अलग होंगी। हर कक्षा में 50-50 छात्र-छात्राएं रहेंगे। विद्यालय में कुछ दिनों पूर्व तक पीआरडी पुलिस द्वारा देख-रेख की जाती है, लेकिन वर्तमान समय में विद्यालय राम भरोसे है। विद्यालय में पिछले वर्ष लाखों की लागत से पौधरोपण किया था। देख-रेख के अभाव में पौधे सूख चुके हैं। भवन परिसर में बरसात के पानी का जलभराव हो चुका है।

इस सम्बंध में कई बार जिलाधिकारी से लेकर नोडल अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया जा चुका है। भवन बनने के 05 वर्ष बाद भी विद्यालय में क्लास नहीं शुरू हो सकी है। विद्यालय भवन के पिछले गेट से औरैया लहरापुर मुख्य मार्ग से जोड़ने वाला मार्ग अभी तक नहीं बन सका, जबकि पूर्व में मुख्य विकास अधिकारी व कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने शीघ्र ही निर्माण का आश्वासन दिया था, जो आज तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका। जबकि उक्त मार्ग विद्यालय पहुंचने के लिए कम दूरी का सुगम मार्ग है।

RELATED ARTICLES

Most Popular