समाजसेवी अविनाश सिंह बनाएं गए स्वच्छ योद्धा

नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश ने बनाया अविनाश को स्वच्छ योद्धा

जिले के सामाजिक संस्था इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह को नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा स्वच्छ योद्धा बनाया गया है जिस पर लोगों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की नगर विकास विभाग लखनऊ के द्वारा प्रत्येक दिन प्रात : 5 बजे से 8 बजे तक 100 नगर पालिका व नगर निगमों की मॉनिटरिंग ऑनलाइन जूम मीटिंग के माध्यम से की जाती है उत्कृष्ठ करने वाले एनजीओ संगठन, व्यापार मंडल व महानुभावों व्यक्तियों को स्वच्छ योद्धा नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा बनाया व नामित किया जाता है ।
शुक्रवार ऑनलाइन सफाई की मॉनिटरिंग में गोंडा के निवासी अविनाश सिंह को स्वच्छ योद्धा नियुक्त किया गया इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने बताया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो स्वच्छ भारत मिशन अभियान चलाया है और भारत को स्वच्छ व सुंदर होने का सपना देखा है वह सपना तभी साकार होगा जब तक आम जनता स्वयं जागरूक नहीं होगी हमे स्वयं अपने घर एवम अपने मोहल्ले से स्वयं सफाई का बीड़ा उठाना होगा इंकलाब फाउंडेशन नगर पालिका परिषद गोंडा के साथ मिलकर निरंतर स्वच्छता के लिए कार्य करता रहता है और लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ साथ सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने के प्रति भी जागरूक करती है स्वच्छ योद्धा बनने पर नगर पालिका परिषद गोंडा की चेयरमैन उज़मा राशिद, ईओ संजय मिश्रा, डॉ अनिता मिश्रा, डॉ समीर गुप्ता, डॉ राशिद इकबाल, डॉ घनश्याम गुप्ता, डॉ डीके राव, डॉ अतुल सिंह, एलबीएस डिग्री कॉलेज के मुख्य नियंता प्रोफेसर आरबी सिंह बघेल, प्रोफेसर श्याम बहादुर सिंह, डॉ शिवांगी राज, डॉ सादिर खान, नितेश, संदीप तिवारी, सामाजिक कार्यकताओं ने बधाई दी है ।

error: Content is protected !!