रोहित कुमार गुप्ता उतरौला बलरामपुर। गोंडा लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रेया वर्मा ने उतरौला विधानसभा क्षेत्र के हासिमपारा, पिपराराम,ईंटईरामपुर,बाक बाजार,दतलूपुर,शाहपुर ईंटई समेत दर्जनों गांवों का भ्रमण कर जनसंपर्क किया
जन सम्पर्क करते हुए समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्रेया वर्मा ने कहा कि पीडीए एक सच्चा लोकतांत्रिक जनबंधन है, जिसमें हमारे साथ जनता सीधे जुड़ रही है। पीडीए एक ऐसा जन आंदोलन है जिसमें पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक सिख बौद्ध ईसाई जैन व अन्य सभी शामिल हैं। सच्चे लोकतंत्र की तरह इसकी दिशा नीचे से ऊपर की ओर है।
विधानसभा प्रभारी मलिक एजाज ने कहा कि सभी वर्गों को आगे लाने का प्रयास कर रही है जो सामाजिक आर्थिक व राजनीतिक पैमाने पर शदियों से वंचित और शोषण रहे वर्गों को आगे लाने का काम कर रही है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमेशा हर वर्ग के शोषितों को आगे करने का काम कर रहे है।
प्रदेश सचिव अंसार अहमद खां ने कहा कि लोकसभा प्रत्याशी श्रेया वर्मा को विजय बनाने का आश्वासन देते हुए कहा कि पीडीए एक ऐसा जन आंदोलन है जो हर वर्ग को एक साथ लाने का काम कर रही है। सामाजिक न्याय के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जाति जनगणना का होना बहुत आवश्यक है।
इस मौके पर अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष बहलोल नियाजी, डॉ एहसान खान, विजयपाल यादव प्रधान,गन्ना चैयरमेन अतीक अहमद खां, उतरौला विकास समिति महासचिव मोहम्मद इजहार खां राकेश यादव, रामदयाल यादव,नागर दादा सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्रेया वर्मा ने कहा कि पीडीए एक सच्चा लोकतांत्रिक जनबंधन है,
RELATED ARTICLES
