Thursday, January 15, 2026
Homeमनोरंजन समांथा को तलाक देने के फैसले पर नागा चैतन्य ने कहा- पछतावा...

 समांथा को तलाक देने के फैसले पर नागा चैतन्य ने कहा- पछतावा नहीं

साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु और एक्टर नागा चैतन्य के बीच तलाक हुए काफी समय गया है। अक्सर इन दोनों से जब तलाक के बारे में पूछा जाता है, तो समांथा सवालों का जवाब देती हैं, लेकिन नागा चैतन्य बोलने से मना कर देते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने तलाक के फैसले को लेकर अपने जवाब में कहा कि ‘मुझे जीवन में किसी बात का पछतावा नहीं है।’

नागा चैतन्य से एक इंटरव्यू में तलाक के फैसले के बारे में पूछा गया। इस पर अभिनेता ने कहा, “मुझे जीवन में किसी बात का पछतावा नहीं है, क्योंकि हर चीज मेरे लिए एक सबक रही है। मैंने इससे कुछ सीखा। मैंने भले ही दो या तीन अच्छी फिल्मों को ठुकरा दिया हो, लेकिन मुझे इसका भी कोई मलाल नहीं है।”

समांथा से तलाक के बाद नागा चैतन्य ने सोभिता धूलिपाला को डेट करना शुरू कर दिया है। हाल ही में दोनों की लंदन के एक रेस्टोरेंट में फोटो वायरल हुई थी। इसमें एक्ट्रेस कैमरे से अपना चेहरा छुपाती नजर आ रही थीं। नागा वहां शेफ से बात करते नजर आए।

लोकेश/सुनीत

RELATED ARTICLES

Most Popular