समस्याओं को लेकर शिक्षक नेताओं ने माध्यमिक शिक्षा मंत्री को दिया ज्ञापन
मेरठ (हि.स.)। अपनी समस्याओं को लेकर उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को सर्किट हाउस में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी से मुलाकात की। उन्होंने ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं के समाधान की मांग उठाई।
उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह राठी के नेतृत्व में शनिवार को एक प्रतिनिधिमंडल सर्किट हाउस में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी से मिला। शिक्षक नेताओं ने मंत्री को ज्ञापन देकर एनपीएस कटौती के रखरखाव, वित्त एवं लेखाधिकारी की स्थाई नियुक्ति, श्री लालबहादुर शास्त्री हायर सेकेंड्री स्कूल मेरठ कैंट के शिक्षकों की समस्या, जनपद के शिक्षकों के विभिन्न लम्बित प्रकरणों आदि को प्रमुखता से रखा।
माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने जनपद के शिक्षा अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। शासन स्तर की लंबित मांगों पर मंत्री ने जल्दी ही बैठक करके समाधान का आश्वासन दिया। ऐसा नहीं होने पर दस अक्टूबर को शिक्षा निदेशक माध्यमिक के लखनऊ स्थित कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। इस अवसर पर निर्दाेष त्यागी, पंकज शर्मा, अरविंद चौहान, रविकांत आदि उपस्थित रहे।
कुलदीप