सभी कार्यक्रमों में देश के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लाइव उद्बोधन प्रदान किया जाएगा।

गोंडा आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ-साथ 25 दिसंबर को होने वाले नव मतदाता सम्मेलन को लेकर के प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
प्रेस वार्ता में क्षेत्रीय महामंत्री निखिल मणी तिवारी ,भाजपा जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप,युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक गुप्ता, मीडिया प्रभारी राघवेंद्र ओझा, युवा मोर्चा महामंत्री विनीत सिंह मौजूद रहे।
माता के दौरान मुख्य अतिथि ने बताया कि दिनांक 25 जनवरी को जनपद गोंडा सहित पूरे भारत में 5000 जगह पर नव मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम होना है।
सभी कार्यक्रमों में देश के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लाइव उद्बोधन प्रदान किया जाएगा।
जिसमें विभिन्न स्थानों से प्रधानमंत्री सीधे संवाद के जरिए नए मतदाताओं से जुड़ेंगे।
इस कार्यक्रम में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नव मतदाता को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।
जिसके लिए कोचिंग सेंटर और शिक्षण संस्थानों में संपर्क किया जा रहा है।
जनपद गोंडा में सात विधानसभा में 14 स्थान पर यह कार्यक्रम आयोजित होंगे।
सभी जगह सांसद विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने बताया कि इसके साथ ही आगामी फ़रवरी माह में पार्टी द्वारा ग्राम चलो अभियान का शुभारंभ किया जाएगा।
जिस कार्यक्रम में पार्टी नेताओं और पदाधिकारी के साथ जनप्रतिनिधियों को जनपद की समस्त ग्राम सभा में प्रवास कराया जाएगा।
इन प्रवासियों के माध्यम से ग्राम स्तर पर केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी के साथ-साथ ग्राम स्तर पर किए जाने वाले सुधार के बारे में पार्टी के नेता अपने शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराएंगे।
जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र ओझा ने बताया कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भगवान राम जी के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत अपने जनपद से टोलिया बनाकर सभी को दर्शन के लिए अयोध्या ले जाने की तैयारी चल रही है।
आगामी तैयारी व्यवस्थाओं को लेकर कल से दो दिन पर प्रवास हेतु जिला प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक का जनपद आगमन हो रहा है।
आज किसी महत्वपूर्ण बैठक में जिला महामंत्री राकेश तिवारी आशीष त्रिपाठी जिला मंत्री विनय शर्मा अनुभव शुक्ला अमर पाठक मनीष द्विवेदी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!