लखनऊ (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को कहा कि नीट यूजी में सफल ना हो पाए छात्र हिम्मत ना हारे, संघर्ष जारी रखें।
बसपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा कि नीट यूजी में कामयाबी प्राप्त करके आगे डॉक्टर बन के मानव सेवा करने का अपना एवं परिवार का सपना साकार करने वाले सभी होनहारों खासकर उप्र आदि राज्य के छात्रों को हार्दिक बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं हैं।
उन्होंने छात्रों का हिम्मत बढ़ाते हुए कहा कि जो छात्र किसी कारणवश सफल ना हो पाए हो, वह हिम्मत ना हारे बल्कि संघर्ष जारी रखें।
