Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशसपा विधायक ने कोतवाली के अंदर भाजपा उम्मीदवार के पति की पीटा

सपा विधायक ने कोतवाली के अंदर भाजपा उम्मीदवार के पति की पीटा

– एसपी बोले, जांच कर की जाएगी कार्रवाई

अमेठी(हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक राकेश प्रताप सिंह का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह गौरीगंज कोतवाली के अंदर भाजपा से नगर पालिका उम्मीदवार रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह को पीटते नजर आ रहे हैं। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ मिलकर दीपक सिंह को पीट रहे हैं। पुलिस ने बीच-बचाव भी किया, लेकिन समर्थक दीपक को पीटने में अमादा रहे। किसी तरह मामले को शांत कराया गया है। पिटाई का यह वीडियो किसी ने सोशल मीडिया में सार्वजनिक कर दिया है। नगर निकाय चुनाव के मतदान से एक दिन पहले कोतवाली के अंदर सपा विधायक की गुंडई का वीडियो वायरल होने पर लोग तरह-तरह की बातें करते हुए पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।

इस मामले में विधायक ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि दीपक सिंह ने मेरे लोगों को पीटा था। चार दिन से गौरीगंज में गुंडागर्दी चल रही थी। रातभर मैं गौरीगंज थाने में बैठा रहा। मेरे भाई, भतीजे पर दीपक सिंह ने हमला किया था। वह अपराधी है और पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। अगर पुलिस दीपक पर कार्रवाई करती तो शायद यह घटना नहीं होती। मैं अपने गुस्से को काबू में नहीं कर पाया।

भाजपा से नगर पालिका उम्मीदवार रश्मि सिंह ने बताया कि सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने थाने के अंदर मेरे पति को पीटा है। उन्होंने पति पर जानलेवा हमला कराया है। विधायक ने जो आरोप लगाये हैं वो उनकी बौखलाहट है, क्योंकि जनता उनके साथ है। अब जब वो हारते हुए नजर आ रहे हैं तो ये सब कर रहे हैं। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से गुहार लगा रही हूं कि मेरे पति को न्याय दिलाया जाए।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. इलामारन जी ने बताया कि मंगलवार को ही विधायक थाने के पास ही धरने पर बैठे थे। बुधवार को उनके विपक्षीगण वाहन लेकर आये थे। इसमें दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे। हाथापाई हो गई थी, कुछ लोग चोटिल हुए हैं। पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए चोटिल लोगों का इलाज करा दिया है। हालात सामन्य हैं। जिन लोगों ने गलती की है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दीपक

RELATED ARTICLES

Most Popular