सपा लोकसभा प्रत्याशी श्रेया वर्मा ने सपा नेता सूरज सिंह के साथ तूफानी दौरा किय
श्रेया वर्मा ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मै पिछले 6 सालों से समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुँचा रही हूँ, गोण्डा मा बेनी बाबू और मा० पंडित सिंह जी की कर्म भूमि रही है, आज हमारे चुनाव प्रचार का पहला दिन है हमारा सन्देश आपसी भाईचारा है हम प्रयास करेंगे कि गोण्डा लोकसभा की मूलभूत समस्याओं का हल निकले। किसान, महिला, छात्र, व्यापारी, पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक के साथ हो रहे अत्याचार को रोकने का प्रयास करुँगी। महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने कहा कि बेनी बाबू और पंडित सिंह जी से आप सबका पारिवारिक रिश्ता रहा है इस रिश्ते को आगे भी बरकरार रखना हमारी और आपकी जिम्मेदारी है। सूरज सिंह ने अपनी 24 घंटे जनता के बीच उपलब्ध रहने का उदाहरण देते हुए कहा कि आज आम जनमानस परेशान है महंगाई, भ्रष्टाचार, पुलिस उत्पीड़न ने आम जनमानस की कमर तोड़ रखी है। मलारी, पकड़ी केश्वार, पिपरा भिटउरा, नौबरा, सीहागांव, सोनभरिया बेलावाँ आदि ग्रामसभाओं में जनसभा की जिसमें महिलाओं की सहभागिता अधिक रही। विनोद श्रीवास्तव, जयचंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, शिव सम्पत जी, रुद्रदेव वर्मा, संजय साहू, बिक्कू, वैभव श्रीवास्तव, रामायण वर्मा, राजेश मिश्रा, लाल साहब, शिवा आदि उपस्थित रहे।