देवरिया (हि.स.)। निकाय चुनाव के प्रथम चरण में प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को भोजपुरी अभिनेता और सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ देवरिया पहुंचे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवारों के लिए जनता से समर्थन मांगा। उन्होंने गौरीबाजार और रुद्रपुर नगर पंचायत में रोड शो किया और भाजपा उम्मीदवारों को चार मई को मतदान कर विजयी बनाने का आग्रह किया।
रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ को सम्बोधित करते हुए निरहुआ ने कहा कि सपा, बसपा और निर्दल, ये सभी दलदल है और इस दलदल में आपको कमल खिलाना है, क्योंकि कमल मोदी और योगी की पहचान है। इस कमल को खिलाने की ताकत ही है कि 370 हटा, राम मंदिर बन रहा, घर-घर मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज, मुफ्त शिक्षा, माफिया मिट्टी में मिल रहें और बुलडोजर फुल रफ्तार में दौड़ रहा है। आप सभी से निरहुआ यही आग्रह करने आया है कि सब लोग कमल निशान पर मोहर लगाइये और भाजपा की निकाय में सरकार बनाएं।
इस दौरान विधायक शलभ मणि त्रिपाठी, अन्तर्यामी सिंह, राजेश कुमार मिश्रा, सुनील गुप्ता, अजय शाही, पवन मिश्रा, गौरीबाजार उम्मीदवार प्रदीप मद्धेशिया, बैतालपुर उम्मीदवार सरिता पासवान, रुद्रपुर उम्मीदवार सुधा निगम, बृजेश गुप्ता, दिलीप जायसवाल, अम्बिकेश पाण्डेय, विनय जायसवाल, महेश मणि, रमेश गुप्ता, हरेन्द्र जायसवाल उपस्थित रहे।
ज्योति
