Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशसपा-बसपा के पूर्व विधायक समेत 17 नेता भाजपा में शामिल

सपा-बसपा के पूर्व विधायक समेत 17 नेता भाजपा में शामिल

लखनऊ (हि.स.)। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी समेत अन्य नेताओं ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बसपा के पूर्व विधायक, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, पूर्व एमएलसी व सपा से युवजन सभा के जिलाध्यक्ष समेत अन्य नाम शामिल है।

भाजपा की सदस्यता लेने वालों में रोहनिया वाराणसी से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर भावना पटेल, आगरा के पूर्व विधायक सूरजपाल, बिजनौर से पूर्व एमएलसी सुबोध पाराशर, गोरखपुर से पूर्व विधायक जीएम सिंह, हरदोई से बसपा के पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार पासी, सोनभद्र से पूर्व विधायक श्रीमती रूबी प्रसाद, वाराणसी के वरिष्ठ अधिवक्ता शशिकांत राय प्रमुख हैं।

इसके अलावा वाराणसी के पूर्व बसपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह (सीए), किसान संगठन के नेता मुजफ्फरनगर के राजू अहलावत, सहारनपुर से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मुकेश दीक्षित, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गायत्री पाराशर, गौतम बुद्ध नगर से बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज भाटी, बुलंदशहर के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह गौर, गाजियाबाद से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चौधरी प्रताप सिंह, कुशीनगर से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह सैंथवार, बाराबंकी से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी आर के चौधरी, वाराणसी से युवजन सभा के जिला अध्यक्ष शुभम गुप्ता और बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular