सपा ने मुलायम सिंह शिक्षक सम्मान से पांच शिक्षकों को किया सम्मानित

अयोध्या। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी ने जिले के तमाम शिक्षकों को सम्मानित किया। मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान समारोह के रूप में आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं समेत जिलेभर के शिक्षा जगत से जुड़ी तमाम हस्तियां भी मौजूद रहीं। 

कार्यक्रम में साकेत महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. मिर्जा सहाब शाह, साकेत महाविद्यालय के विधि संकाय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार राय, नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज के प्रोफेसर डॉ. राम कलप यादव, बलदेव विद्यापीठ इंटर कॉलेज सेवरा के प्रवक्ता देवमणि कनौजिया समेत प्राथमिक विद्यालय कोट सराय विकासखंड मसौधा की सहायक अध्यापिका सुश्री दीप सुधा सिंह को मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान से नवाजा गया। 
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय ने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में शिक्षकों के लिए किए गए कार्य आज मील का पत्थर साबित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपने शासनकाल में शिक्षकों के हितों के लिए जो कार्य किए वह आजादी के बाद से अब तक किसी भी सरकार ने नहीं किया। 
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने अपने कार्यकाल में शिक्षकों को न सिर्फ सम्मान दिया बल्कि उनके भविष्य को उज्जवल करने के लिए तमाम ऐसी योजनाएं चलाई जिसका शिक्षकों को लाभ मिला। उन्होंने कहा कि संस्कृत विद्यालय के अध्यापकों को नियमित करना इसके साथ ही शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने तमाम विद्यालयों को सरकारी मदद देकर उनका विकास किया। 
श्री पाण्डेय ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने शिक्षक समाज के लिए तमाम कार्य बिना किसी स्वार्थ के किए और आने वाले समय में जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो शिक्षकों के लिए तमाम ऐसी योजनाएं लाई जाएंगी जिससे उनको लाभ मिल सके। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम लखन यादव ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान करके समाजवादी पार्टी ने यह सिद्ध कर दिया है कि शिक्षक वर्ग के लिए अगर कोई दल हमेशा आगे रहता है तो वह सपा ही है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में शिक्षक वर्ग पूरी तरह से समाजवादी पार्टी के साथ खड़ा है। 
समाजवादी शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने कहा कि यह आयोजन सन 2012 से चल रहा है, जिसके तहत जिले की तमाम शिक्षा वर्ग से जुड़ी हुई हस्तियों को सम्मानित किया जाता है। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान पा चुके तमाम ऐसे शिक्षक हैं जिन्हें राष्ट्रपति पदक से नवाजा गया है। 

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान करके समाज को एक नई दिशा दिखाई जा सकती है और समाजवादी पार्टी इस कार्य में लगातार जुटी हुई है। 

महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने सम्मानित शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि जिन लोगों का चयन किया गया है वह पूरी तरह से इस सम्मान को पाने के हकदार हैं। 

error: Content is protected !!