सपा को कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने का नैतिक अधिकार नहीं: राकेश त्रिपाठी

लखनऊ (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने का नैतिक अधिकार नहीं है।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बुधवार को कहा कि समाजवाटी पार्टी के शासनकाल में उत्तर प्रदेश में 600 से ज्यादा साम्प्रदायिक दंगे हुए। उत्तर प्रदेश का कोई ऐसा जिला नहीं बचा था जिस जिले में कर्फ्यू लगाने की नौबत न आ जाती हो। उत्तर प्रदेश के हर जिले में एक-एक माफिया समानांतर सरकार चला रहा था। वन डिस्टिक वन माफिया बनाने वाले समाजवादी पार्टी के लोगों को उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है कि वह कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाएं। माफिया अतीक अहमद के मुद्दे पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि अतीक अहमद ने सबसे अधिक अपने कौम के लोगों को प्रताड़ित किया था।

राकेश त्रिपाठी ने कहा कि अतीक अहमद सरीखे माफिया जानबूझकर अपने मजहब के आधार पर अपने आपको मजहबी हीरो बनाने के लिए प्रयास करते थे कि कैसे अपनी बिरादरी के कौम के रहनुमा बन सके और एक साथ उनकी जमावट हो सके, उनकी बसावट हो सके। इसलिए जानबूझकर इस प्रकार का बयान दिया करते थे। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे लोग किसी कौम के नहीं हो सकते, चाहे मुख्तार अंसारी हों,अतीक अहमद हों या आजम खान हों, इनके अपराधों की फेहरिस्त खंगालेंगे तो इसमें पीड़ितों में बड़ी संख्या में उनके मजहब और उनके कौम के लोग मिलेंगे।

बृजनन्दन

error: Content is protected !!