सपा की बैशाखी पर खड़ी है कांग्रेस-बृजभूषण

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। कैसरगंज से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी पूर्णतया बैसाखी पर खड़ी है। यदि समाजवादी पार्टी की बैसाखी हट जाए तो कांग्रेस को पता चल जाएगा कि उसकी यूपी और देश में औकात क्या है। वह सोमवार को जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर अपने आवास बिश्नोहर पुर में मीडिया से बात कर रहे थे। पूर्व सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की कोई हैसियत नहीं है। कांग्रेस पार्टी जिस दिन समाजवादी पार्टी से अलग हो जाएगी, उसे अपनी हैसियत का पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खुद प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते हैं। इसीलिए वह बीच-बीच में ऐसी हरकत कर दिया करते हैं। ऐसे बयान दे दिया करते हैं, कि उन्हें खुद नहीं पता होता है कि मुझे जाना कहां है और मेरा रास्ता क्या है? जिले में पिछले दिनों सम्पन्न गन्ना समिति के चुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर उनके विधायक पुत्र प्रतीक भूषण सिंह द्वारा पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन को लिखे गए पत्र के बारे में पूछे जाने पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि यह मेरा विषय नहीं है। पार्टी ने जो किया है, ठीक किया है। मैं पार्टी के निर्णय से संतुष्ट हूं। मैं पार्टी के निर्णय से अलग नहीं हूं। बता दें कि प्रतीक भूषण सिंह ने प्रदेश महामंत्री संगठन को लिखे पत्र में आरोप लगाया था कि पूरे देवीपाटन मंडल में गन्ना समिति के चुनाव में ब्राह्मणों को दरकिनार करके केवल एक ही जाति के व्यक्तियों को प्रत्याशी बनाया गया है। पार्टी को अगले विधानसभा चुनाव में इससे नुकसान उठाना पड़ सकता है।

यह भी पढें : जब युवती पर पिघला सिपाही का दिल!

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!