सपा का नाम टिकट अदला बदला पार्टी कर लें अखिलेश : केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा के लोकसभा प्रत्याशियों के बार-बार टिकट बदलने पर अखिलेश यादव पर तंज कसा है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा बहादुर अखिलेश यादव सपा का नाम टिकट अदला बदला पार्टी कर लें।

उप मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया कि आम आदमी पार्टी की अब तक की कुल जमा राजनीति ट्ववेंटी-ट्ववेंटी (बीसमबीस) मैच सरीखी रही है, जबकि राजनीति में टेस्ट मैच सरीखे धैर्य की आवश्यकता होती है।

आगे उन्होंने लिखा कि अबकी बार चार सौ पार। तीसरी बार मोदी सरकार। भाजपा का कमल संपूर्ण भारत में खिल रहा है। 4 जून को 400 पार। केशव ने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब…विकसित भारत का निर्माण, देश के हर नागरिक का सम्मान, देश के सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहरों का जीर्णोद्धार।

बृजनन्दन/दिलीप

error: Content is protected !!