सन्दिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत
बस्ती (हि.स.)। जनपद के हरैया थाना क्षेत्र के पिनेसर गाँव में शनिवार को 50 वर्षीय राम मूरत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा और घटना की छानबीन कर रही है।
प्रभारी निरीक्षक हरैया देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पूछताछ में ग्रामीणों से जानकारी मिली है कि मृतक काफी नशा करता था और घटना में किसी ने कोई आरोप भी नहीं लगाया है। फिलहाल मौत का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।
महेंद्र/मोहित