सत्रह रेलगाड़ियों के मार्ग में कल से परिवर्तन, दो रद्द
महराजगंज(हि.स.)। सिसवा और घुघली रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेलवे की दर्जन भर ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है। दो ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। यह निर्णय ट्रैक दोहरीकरण के कार्य की वजह से लिया गया है। रूट परिवर्तन 27 से 30 मई तक प्रभावी रहेगा। यह जानकारी रेलवे मंडल समस्तीपुर के प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने दी।
उन्होंने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के भैरोगंज खरपोखरा स्टेशन पर इंटरलॉकिंग वर्क के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।
यह रहेगी स्थिति
– गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन बगहा में।
– 27 से 30 मई तक 05450 नकहा जंगल-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन बगहा में।
– 27 से 30 मई तक 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन बगहा में।
– 29 मई को 14010 आनंद विहार टर्मिनल-बापूधाम मोतिहारी चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस का आंशिक समापन बगहा में।
– 27 से 30 मई को 5039 नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर, स्पेशल नरकटियागंज के बदले बगहा से गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेगी।
– 31 मई तक 05095 नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर स्पेशल नरकटियागंज के बदले बगहा से गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेगी।
– 27 से 30 मई तक 05449 नरकटियागंज गोरखपुर पैसेंजर स्पेशल नरकटियागंज के बदले बगहा से गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेगी।
– 27 से 30 मई तक 05497 नरकटियागंज गोरखपुर पैसेंजर स्पेशल नरकटियागंज के बदले बगहा से गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेगी।
– 30 मई को 14009 बापूधाम मोतिहारी आनंद विहार टर्मिनल चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी के बदले बगहा से आनंद विहार टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी।
इनके परिचालन में नियंत्रण
– 27 मई को 14010 आनंद विहार टर्मिनल बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस 27 मई को सिसवा बाजार और बगहा के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
– 26, 27 एवं 28 मई को 15270 आनंद विहार टर्मिनल रक्सौल एक्सप्रेस कप्तानगंज और भगा के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलेगी।
इनके मार्ग बदले
– गांधीधाम से खुलने वाली 09451 गांधीधाम भागलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर छपरा मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।
– मुजफ्फरपुर से 28 से 30 मई तक खुलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर आनंद विहार टर्मिनल सप्त क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर छपरा गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
– भागलपुर से 29 मई को खुलने वाली 09452 गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर छपरा गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
– आनंद विहार से 28 से 30 मई तक खुलने वाली 12558 आनंद विहार टर्मिनल मुजफ्फरपुर सप्त क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर छपरा मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।
– मुजफ्फरपुर से 29 मई को खुलने वाली 15001 मुजफ्फरपुर देहरादून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर छपरा गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
– देहरादून से 27 मई को खुलने वाली 15002 देहरादून मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर छपरा मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।
– दरभंगा से 28 से 30 मई तक खुलने वाली 152 11 दरभंगा अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर छपरा गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
– अमृतसर से 27 से 29 मई तक खुलने वाली 15212 अमृतसर दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर छपरा मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।
– कटिहार से 29 मई को खुलने वाली 15705 कटिहार जिला चंपारण हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर छपरा गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
पुनः निर्धारित कर चलाई जाएंगी
– 15273 रक्सौल आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस दिनांक 26, 28 एवं 29 मई को 60 मिनट तथा 27 मई को 120 मिनट पुनः निर्धारित कर चलाई जाएगी।
– 14009 बापूधाम मोतिहारी आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 28 मई को 60 मिनट पुनः निर्धारित कर चलाई जाएगी।
डा. आमोदकांत/मुकुंद