सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, शिनाख्त में जुटी पुलिस

मीरजापुर (हि.स.)। अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी-सोनभद्र मार्ग पर छातो पुल के पास सड़क दुर्घटना में घायल अज्ञात युवक की ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी है।

थानाध्यक्ष अहरौरा बृजेश सिंह ने बताया कि वाराणसी-सोनभद्र मार्ग पर छातो पुल के पास एक 25 वर्षीय युवक घायलावस्था में अचेत पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए सीएचसी अहरौरा भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।

गिरजा शंकर/बृजनंदन

error: Content is protected !!