सड़क के बीचो-बीच नक्सलियों ने बांधे बैनर
दंतेवाड़ा। नक्सलियों द्वारा बचेली-दंतेवाड़ा मुख्य मार्ग पर गमावड़ा ठोठापारा के समीप सड़क के बीचो-बीच बीती रात्रि में बैनर बांधकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया। सड़क के बीच नक्सली बैनर बंधे होने से ट्रैवल्स, कांकेर ट्रैवल्स व 04 से 05 ट्रक रास्ते में रूकी रही। नक्सलियों की इस करतूत से यात्रियों में डर का माहौल देखा गया। भैरमगढ़ एरिया कमेटी के द्वारा लगाये गये नक्सली बैनर में 21 से 27 सितम्बर तक नक्सलियों के 16 वीं वर्षगांठ मनाने की बाते लिखी है। दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि पुलिस पार्टी घटनास्थल पर पहुंचकर बैनर-पोस्टर को अपने कब्जे में लेकर बस व ट्रकों की रवानगी करवाया । भांसी थाना को कोराेना वायरस की वजह से सील किया गया है, इसलिए लोगों में दहशत पैदा करने के लिए नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।