सउदी अरब में नौकरी लगवाने के नाम पर 1.75 लाख की ठगी

मुरादाबाद (हि.स.)। थाना कुंदरकी क्षेत्र निवासी चचेरे तहेरे भाइयों से सऊदी अरब में नौकरी लगवाने के नाम पर 1.75 लाख की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित दोनों भाइयों ने मामले में मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए पत्र में कार्रवाई की गुहार लगाई।

कुंदरकी क्षेत्र निवासी जाने आलम व मुशर्रत ने एसएसपी हेमराज मीणा को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनके परिवार की आर्थिक स्थित ठीक नहीं है। लगभग छह माह पूर्व उनकी मुलाकात मुरादाबाद के थाना भगतपुर क्षेत्र निवासी युवक से मुलाकात हुई। उसने सउदी अरब में पैंतीस हजार रुपये प्रति माह की नौकरी लगवाए जाने का झांसा दिया। मां के जेवरात बेचकर किसी तरह दोनों ने 1.75 लाख रुपये नगद आरोपित युवक को दे दिए। उसने डेढ़ माह बाद सउदी अरब भेजने की बात कही। ढाई माह बीतने के बाद भी सउदी नहीं भेजा। इस पर आरोपित से पैसे की डिमांड की तो वह टरकाता रहा। बाद में उसने जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी।

निमित/आकाश

error: Content is protected !!