संसद के मानसून सत्र में साइकिल से पहुंचे केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया
नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के पहले दिन कई सांसद उत्साहित नजर आए। केन्द्रीय पोत परिवहन मंत्री मनसुख मांडविया संसद सत्र में भाग लेने पहले दिन साइकिल से पहुंचे। हालांकि वे अक्सर संसद में साइकिल से ही आते हैं। सोमवार को उन्होंने ट्वीट कर साइकिल चलाते हुए अपनी फोटो भी नई उर्जा और उत्साह के साथ शेयर की।मनसुख मांडविया के इस अंदाज को कई सांसदों ने पसंद किया है तो कई सांसदों ने साइकिल से संसद आना भी शुरू किया है। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया जो गुजरात से राज्यसभा सांसद हैं, राष्ट्रपति भवन में मंत्री पद की शपथ लेने के लिए भी साइकिल से ही पहुंचे थे।संसद में अक्सर साइकिल से आने वाले इस केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि वह और सदस्यों को भी साइकिल से आने के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कैबिनेट में शामिल मांडविया करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। फिर भी उनकी सादगी ही उनकी पहचान है। अब वह साइकिल से आने वाले सांसद के रूप में पहचाने जाते हैं।