संशोधित वेबसाइट पर होंगे छात्रवृत्ति के आनलाइन आवेदन

संवाददाता

बहराइच। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में पूर्वदशम/दशमात्तर छात्रवृत्ति के क्रियान्वयन के सम्बंध में आहूत बैॅठक के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.पी. सिंह ने समस्त नोडल प्रधानाचार्य/प्राचार्य/प्राचार्य प्रतिनिधियों को बताया कि शासन द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष में छात्रों के आधार कार्ड की उपलब्धता अनिवार्य कर दी गयी है जिन छात्रों के पास आधार कार्ड उपलब्ध है वे आधार नम्बर को अपने मोबाइल नम्बर एंव राष्ट्रीयकृत/निजी/ग्रामीण बैंको में खुले बैंक खातों से लिंक/सीड करा लें।
श्री सिंह ने यह भी बताया कि सभी छात्रों को चाहिए कि हाईस्कूल अंकपत्र/प्रमाण पत्र में अंकित अपना नाम तथा अपने माता-पिता/पति के नाम के अनुरूप ही आधार कार्ड में अपना व माता-पिता/पति का नाम अपडेड करा लें। इसके अलावा यदि आधार कार्ड में जन्मतिथि गलत अंकित है तो उसे भी हाई स्कूल अंकपत्र/प्रमाण पत्र में अंकित जन्म तिथि के आधार पर दुरूस्त करा लें। इसी प्रकार जेंडर इत्यादि की त्रुटि को भी समय पूर्व सही करा लें।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि दी गयी व्यवस्था के अनुसार छात्र-छात्राओं द्वारा भरे हुए आधार नम्बर, छात्र का नाम, पिता/पति का नाम, लिंग व जन्ततिथि का सत्यापन होने के पश्चात् ही आवेदन पत्र सबमिट किया जाना संभव हो सकेगा। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि छात्र-छात्राओं का खाता पीएमएमएस मैप से आच्छादित बैंक शाखाओं में होना चाहिए। छात्रवृत्ति के सम्बन्ध में छात्र-छात्राओं को ज़रूरी जानकारी मिल सके इसके लिए शासन के आदेश की प्रति शिक्षण संस्थाओं के व्हाट्सऐप गु्रप पर उपलब्ध करायी जा रही है।
पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति की समय सारणी के सम्बंध में जानकारी देते हुए श्री सिंह ने बताया कि पूर्वदशम छात्रवृत्ति से सम्बन्धित नवीन संस्था को मास्टर डाटा में सम्मिलित होने व पुरानी संस्था को मास्टर डाटा अपडेट करने की अंतिम तिथि शासन द्वारा 30 जुलाई 2020 व दशमोत्तर कक्षाओं हेतु 31 अगस्त 2020 निर्धारित है। उन्होंने बताया कि आनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट खोल दी गयी है। पूर्वदशम के नवीनीकरण वाले छात्र 20 अगस्त, दशमोत्तर कक्षा 11 एवं 12 के नवीनीकरण के छात्र 01 से 25 अगस्त तक आवेदन पत्र सबमिट कर सकते हैं। इसी प्रकार पूर्वदशम कक्षा के नवीन व नवीनीकरण् से छूटे हुए छात्र 12 अक्टूबर तक, दशमोत्तर कक्षा 11 एवं 12 के नवीन व नवीनीकरण से छूटे छात्र 05 नवम्बर तक तथा दशमोत्तर कक्षा 11 व 12 से उपर के समस्त छात्र 01 अगस्त से 05 नवम्बर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। श्री सिंह ने यह भी बताया कि शासन द्वारा छात्रवृत्ति की वेबसाइट में आंशिक संशोधन कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि अब छात्रवृत्ति की वेबसाइट स्कालरशिप डाट यूपी डाट एनआईसी डाट इन के स्थान पर स्कालरशिप डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन हो गयी है। इसलिए सभी शिक्षण संस्थाएं छात्र-छात्राओं को बदलाव से अवगत करा दें। श्री सिंह ने बताया कि वेबसाइट पर कार्य के क्रियान्वयन में यदि किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो तो विभाग के प्रधान सहायक विजय कुमार श्रीवास्तव मो.न. 9415084351 पर सम्पर्क कर समस्या का निदान कराया जा सकता है।
बैठक के अन्त में जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी नोडल प्रधानाचार्य/प्राचार्य/प्राचार्य प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि छात्रवृत्ति से सम्बन्धित कार्य को समय से करायें तथा छात्र-छात्राओं को आवेदन-पत्र सबमिट करने में सहयोग प्रदान करते हुए उन्हें बदलावों की जानकारी भी प्रदान की जाय। ताकि कोई भी पात्र छात्र योजना से वंचित न रहने पाये।

error: Content is protected !!