मेरठ(हि.स.)। मेरठ मंडल के आयुक्त सुरेंद्र सिंह ने मंगलवार को कमिश्नरी चौराहे पर विकसित किएगए पार्क का उद्घाटन किया। आयुक्त ने कहा कि उद्यमियों और संस्थाओं का सहयोग मिलने पर शहर के पार्क और चौराहों को संवारा जाएगा।
कमिश्नरी चौराहे स्थित पार्क को मेरठ पब्लिक स्कूल के सहयोग से विकसित किया गया है। मंगलवार को आयुक्त सुरेंद्र सिंह और नगर आयुक्त मनीष बंसल ने विकसित किए गए पार्क का उद्घाटन किया। इसके बाद मेरठ पब्लिक स्कूल के निदेशक विक्रम शास्त्री के साथ दोनों अधिकारियों ने पार्क में पौधरोपण किया। आयुक्त ने कहा कि जिस तरह से इस पार्क को विकसित किया गया है, उसी तरह से उद्यमी और संस्थाओं का सहयोग मिलने पर शहर के दूसरे पार्क व चौराहे संवारे जाएंगे। इससे मेरठ शहर को नया रूप मिलेगा।
आयुक्त ने शहर की संस्थाओं और उद्यमियों से चौराहों और पार्काें के सौंदर्यीकरण के लिए आगे आने की अपील की। आयुक्त ने कहा कि मेरठ शहर में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू होने जा रहा है, जल्द ही शहर की यातायात व्यवस्था सुधरेगी। अमृत योजना के तहत पार्कों के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। पार्कों को हरा-भरा बनाने का जिम्मा शहर के जिम्मेदार लोगों को उठाना चाहिए। इसमें प्रशासन का हर स्तर पर सहयोग मिलेगा।
