संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित

लखनऊ।  लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की गयी संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बीएड 2020-22 का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया। परीक्षा में शामिल 356946 अभ्यर्थियों की मेरिट लखनऊ विश्वविद्यालय की साइट पर लोड कर दी गयी है। इस परीक्षा परिणाम में 749 अभ्यर्थी कांउसलिंग के लिए अयोग्य हैं। इसकी जानकारी संयुक्त प्रवेश परीक्षा की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने दी।
इस परीक्षा में टाप टेन में जगह बनाने वाले अभ्यर्थियों में पंकज कुमार, अजय कुमार, अमर सिंह, मनीषा मिश्रा, ओम भूवन राय शामिल हैं। कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बताया कि  वर्तमान कोरोना महामारी के चलते परीक्षा का सुरक्षित आयोजन एक बहुत बड़ी चुनौती थी।उन्होंने बताया कि पूर्व में यह परीक्षा प्रदेश के 18 जनपदों में प्रस्तावित थी। इसके बाद काेराेना माहामारी के कारण प्रदेश के 73 जनपदों में परीक्षा आयोजित करायी गयी। परीक्षा कुल 4,31,904 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए। इस प्रवेश-परीक्षा परीक्षा में 3,57,701 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। 74203 अभ्यर्थी दोनों पालियों की परीक्षा में अनुपस्थित रहे। इनमें महिला अभ्यर्थियों की संख्या 162566 थी, जबकि पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 1,94380 थी।  कुल पांच अभ्यर्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पाये गये, जिनका परीक्षाफल निरस्त कर दिया गया है। कुल 356946 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा की दोनों पालियों में सम्मिलित हुए, जिनका परिणाम बेवसाइट पर प्रदर्शित किया जा रहा है।
आनलाइन आफ-कैम्पस काउन्सिलिंग प्रक्रिया की सम्भावित तिथि एवं काउन्सिलिंग सम्बन्धित अन्य सम्पूर्ण विवरण उसी वेबसाइट पर शीघ्र ही प्रदर्शित कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को विभिन्न महाविद्यालयों में सीटों का आवंटन उनके द्वारा मूल आवेदन पत्र में भरे गए विषय वर्ग के अनुसार किया जाएगा।
  

error: Content is protected !!