संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, ससुरालियों पर लगा जहर देकर मारने का आरोप

बदायूं (हि.स.)। बिनावर थाना क्षेत्र के पुठी सराय गांव में विवाहिता की संदिग्ध हालात में में मौत हो गई। सोमवार को मायके वालों ने विवाहिता को बच्चे न होने की वजह से पति पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने सोमवार को विवाहिता के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जिले के दातागंज कोतवाली इलाके के कैलोरा गांव के रहने वाले गंगा सिंह ने अपनी बेटी सर्वेश कुमारी की शादी करीब 38 साल पहले बिनावर थाना क्षेत्र के गांव पुठी सराय के रहने वाले जगपाल से की थी।

शादी के बाद सर्वेश के बच्चे नहीं हुए जिस पर जगपाल ने दूसरी महिला गुड्डी देवी से शादी कर ली। कुछ दिन पहले सर्वेश की अचानक तबीयत खराब हो गई। ससुराल वाले पहले उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। यहां से बरेली के दीपमाला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सर्वेश की मौत हो गई। बेटी की मौत के बाद मायके वालों ने ससुरालियों पर जहरीला पदार्थ देने का आरोप लगाया है। जबकि ससुराल वालों का कहना है कि सर्वेश की बुखार के चलते मौत हुई है।

इस मामले में बिनावर थाना अध्यक्ष का कहना है कि विवाहिता की इलाज के दौरान संदिग्ध मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।

अरविंद/दीपक/दिलीप

error: Content is protected !!