संदिग्ध हालात में मिला वेटर का शव, जांच में जुटी पुलिस

मेरठ(हि.स.)। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के रुड़की रोड पर शराब के ठेके के पास कैंटीन में काम करने वाले वेटर का शव पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के रुड़की रोड स्थित अंग्रेजी ठेके के सामने शुक्रवार को सोफीपुर निवासी अभिषेक उर्फ लल्लू पुत्र विशाल का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर अभिषेक के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। अभिषेक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह सोफीपुर गेट के पास एक कैंटीन में वेटर का कार्य करता था। हर रोज की सुबह कैंटीन में काम करने आता था और रात को अपने घर चला जाता था। गुरुवार की रात को वह घर पर नहीं लौटा था। उसकी तलाश की जा रही थी। शुक्रवार सुबह उसका शव ठेके के बाहर पड़ा मिला है।

पुलिस के अनुसार, अभिषेक शराब पीने का आदी था और रात में शायद उसने ज्यादा शराब पी होगी। उसके बाद वह यहीं लेट गया होगा और तेज ठंड के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अभिषेक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पल्लवपुरम थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है। अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डॉ. कुलदीप/राजेश

error: Content is protected !!