संदिग्ध परिस्थिति में सिपाही की पुलिस लाइंस में मौत
रायबरेली(हि. स.)। पुलिस लाइन में संदिग्ध परिस्थितिमें एक सिपाही की मौत हो गई, जिला डॉक्टरों ने सिपाही की मौत हार्ट अटैक से होना बताया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।सूचना मिलने पर पुलिस लाइंस के कर्मचारियों में शोक व्याप्त हो गया है।
सिपाही राधेश्याम गौड़ पुत्र स्वर्गीय दयाराम(58) रिजर्व पुलिस लाइन रायबरेली में तैनात था। पुलिस लाइन में एस्कॉर्ट में ड्राइवर के पद पर तैनात था। सिपाही सुबह उठ कर शौच क्रिया के लिए गया था। चक्कर आने से गिरकर उसकी मौत हो गई।
जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक आने से मौत हुई है। सिपाही ग्राम भेलबल पोस्ट कोठरा जनपद बस्ती का रहने वाला है। सिपाही के तीन बच्चे भी हैं। जब इसकी सूचना घरवालों कर दी गई तभी सिपाही के घर से उनके भाई समेत कई लोगों ने आकर पंचनामा भरवाया और पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया गया है।
रिजर्व पुलिस लाइन की आरआई मैनेजर दुबे ने बताया डॉक्टर ने हार्टअटैक बताया है कि पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सभी चीजें साफ हो पाएगी।
रजनीश/सियाराम