संत आसुदाराम साहिब के 63वें निर्वाण दिवस पर निकाली प्रभात फेरी
लखनऊ (हि.स.)। संत सखी बाबा आसुदाराम साहिब के 63वें निर्वाण दिवस पर महोत्सव की शुरुआत करते हुए सिंधी समाज की ओर से प्रभात फेरी निकाली गयी। प्रभात फेरी में सहजादा साईं मोहन लाल, फकीर साईं हरीश लाल, अजीत लाल, नरेश सोलानी, हंसराज राजपाल, इंदर कालानी, अशोक हेमनानी, दर्पण लखमानी सहित सैकड़ों की संख्या में सिंधी समाज के लोगों ने सहभागिता की।
मंगलवार की सुबह छह बजे सिंधी समाज के सैकड़ों लोगों ने संत कंवरराम चौराहा पर एकत्रित हो कर प्रभात फेरी की शुरुआत कीं। प्रभात फेरी को रामनगर, पूरननगर, सिंगार नगर, स्नेहनगर से लेकर आगे बढ़ते हुए शिवशांति संत आसुदाराम आश्रम तक पहुंचाया गया। प्रभात फेरी में शामिल हुए वरिष्ठ समाजसेवी नानकचंद ने कहा कि संत सखी बाबा आसुदाराम साहिब के 63वें निर्वाण दिवस पर चार दिवसीय महोत्सव मनाया जा रहा है। इसकी आज प्रभात फेरी से शुरुआत हुई है।
उन्होंने कहा कि ब्रह्मनिष्ठ संत सखी बाबा आसुदाराम साहिब जन जी के जीवन में गाय माता का विशेष महत्व था। उनके बारे में संत बताते हैं कि गाय माता के स्थान को स्वयं स्पर्श कर स्वच्छता कार्य को जांचा करते थे। चार दिवसीय महोत्सव में संत सखी बाबा आसुदाराम साहिब जन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कई कार्यक्रम होंगे। शिवशांति संत आसुदाराम आश्रम में लंगर प्रसाद भी बांटा जायेगा। युवा वर्ग के बच्चें संत के जीवन पर परिचर्चा करेंगे।
शरद/मोहित