Tuesday, January 13, 2026
Homeमंडलबस्ती मंडलसंतकबीर नगर में 13 पुलिस कर्मी समेत मिले 51 कोरोना संक्रमित

संतकबीर नगर में 13 पुलिस कर्मी समेत मिले 51 कोरोना संक्रमित

संवाददाता

संकबीरनगर। जिले में बुधवार को आई रिपोर्ट में 13 पुलिस कर्मी समेत 51 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जबकि पूर्व में पॉजिटिव मिले 35 लोग स्वस्थ्य होकर घर गए। अब तक 1178 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है। जबकि दस संक्रमित की मौत हो चुकी है। अपर सीएमओ डॉक्टर मोहन झा ने बताया कि बुधवार को आई रिपोर्ट में 51 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है। जिसमें दारोगा समेत 13 पुलिस कर्मी शामिल है। मेंहदावल थाने में तैनात दरोगा, शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात पुलिस कर्मी, न्यायालय सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी, पुलिस लाइन में तैनात पांच पुलिस कर्मी, 112 नंबर में तैनात तीन पुलिस कर्मी और यातायात के दो पुलिस कर्मी पॉजिटिव मिले है। कोतवाली क्षेत्र में 26, महुली क्षेत्र में दो, दुधारा क्षेत्र में 15, मेंहदावल क्षेत्र में तीन, बखिरा क्षेत्र में एक और धनघटा क्षेत्र में चार लोग पॉजिटिव मिले है। अपर सीएमओ ने बताया कि अब तक 1176 लोग पॉजिटिव मिल चुके है। दस संक्रमित की मौत हो चुकी है। 398 लोग एक्टिव है। जबकि 770 लोग ठीक होकर घर जा चुके है। 148 जगह कंटेंमेंट जोन बनाया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular