श्री हरि कथा से पूर्व बलरामपुर शहर में निकाली गयी दिव्य शोभायात्रा
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा श्री हरि कथा से पूर्व बलरामपुर शहर में निकाली गयी दिव्य शोभायात्रा
रोहित कुमार गुप्ता
बलरामपुर। जनपद बलरामपुर में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा पांच दिवसीय श्री हरि कथा से पूर्व दिव्य शोभा यात्रा निकाली गयी जिसमें डीजे पर बज रहे भजन व भगवान श्री राम व गुरु जी का स्वरूप रथ पर रखकर जुलूस में निकाला गया इसको लेकर संस्थान के सैकड़ो श्रद्धालुओं शोभायात्रा में शामिल हुए यह शोभायात्रा संस्थान परिसर तुलसीपार्क से होते हुए वीर विनय चौराहा,चौक बाजार मेजर चौराहा,अस्पताल रोड अंबेडकर चौराहा,होते हुए शोभा यात्रा तुलसीपार्क परिसर मे पहुंचा पांच दिवसीय श्री हरि कथा को लेकर दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के जितेंद्र पांडे पुजारी ने बताया कि श्री हरि कथा श्री राम कथा श्रीमद् भागवत कथा व आध्यात्मिक प्रवचनों को निष्काम भाव से जनमानस तक पहुंचाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है इस श्रृंखला के अंतर्गत संस्थान द्वारा श्री हरि कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है इसमें प्रभु श्री हरि का जन्म व उनकी लीलाएं को श्रद्धालुओं के बीच रखा जाएगा शोभायात्रा में संस्थान के संन्त सन्यासी स्वामी अर्जुनानंद जी,स्वामी यशवीर जी अजय मिश्र,संजय शर्मा,मंगल प्रसाद रघुनाथ शुक्ल,राजकुमार श्रीवास्तव एडवोकेट,राधेश्याम मिश्र एडवोकेट,अजय श्रीवास्तव, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाज सेवी बलरामपुर बादल सिह आदि कई हजारो की संख्या में महिला पुरुष बच्चे जुलूस मे मौजूद रहे।